Dhanbad Crime : धनबाद जिले में बढ़ती बाईक चोरी की घटनाओं के बीच धनबाद पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में चार शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक मुख्य आरोपी सनातन रविदास धनबाद का निवासी है।
Highlights
उसे SNMMCH के समीप मोटरसाइकिल चोरी करने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया। इसके अलावा, संतोष रजक, सनातन मंडल और कमल हादसा भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से दो आरोपी देवघर जिले के और एक दुमका जिले का रहने वाला है। इस दौरान पुलिस ने 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद किए हैं।
Dhanbad Crime : लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं चोर

मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि यह एक गिरोह अंतरराज्यीय गिरोह है जो लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनकी जानकारी के आधार पर और भी गिरफ्तारियां की जाएगी। साथ ही, जिन लोगों की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, उन्हें शीघ्र लौटाई जाएगी।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—-