Dhanbad Crime : जिले की पुलिस को वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता मिली है। धनबाद पुलिस ने अंतर-जिला स्तर पर सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। मामले का खुलासा डीएसपी मुख्यालय-2 डीएन बंका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Palamu Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत दो घायल…
Dhanbad Crime : चोरी करते बाइक और सस्ते में बेच देते
डीएसपी ने जानकारी दी कि एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पोखरिया मोड़ के पास रात्रि में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी पहचान सनातन हेम्ब्रम के रूप में हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह जिस बाइक से यात्रा कर रहा था, वह चोरी की बाइक है जिसे उसने जामताड़ा निवासी गुड़ी अंसारी उर्फ रफीक अंसारी से मात्र 10,000 रुपये में खरीदा था।

ये भी पढ़ें- Breaking : जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट पर हाईकोर्ट का रोक बरकरार, पेपर लीक का…
बयान के आधार पर जामताड़ा के नारायणपुर थाना की मदद से रफीक अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। रफीक की गिरफ्तारी के बाद मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह चार से पांच सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न जिलों और शहरों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। वे चोरी के बाद मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट, इंजन और चेसिस नंबर की टैपरिंग कर उसे नए वाहन के रूप में 10-15 हजार रुपये में बेचते थे।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार खाक, 14 लोगों के मारे जाने के बाद बोला-काश मैं भी मर जाता…
अपराधियों के पास से आठ बाइक बरामद
रफीक अंसारी की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपी एक संगठित नेटवर्क के रूप में काम कर रहे थे, जिसका उद्देश्य मोटरसाइकिल चोरी कर उसे सस्ते दामों में बेचना था। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क अंतर-जिला स्तर पर फैला हुआ था और यह गिरोह धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह समेत अन्य जिलों में भी सक्रिय था।
ये भी पढ़ें- Ranchi Mock Drill : आज शाम 3 बजे से 7 बजे के बीच मेन रोड जाने से बचे, ये है कारण…
डीएसपी डीएन बंका ने बताया कि यह कार्रवाई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस को अभी और जानकारी मिलने की उम्मीद है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गिरोह के शेष सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।