Dhanbad Crime : कई घरों में चोरों ने की सेंधमारी, लाखों के सामान लेकर हुए चंपत, जांच में जुटी पुलिस…

Dhanbad Crime : कई घरों में चोरों ने की सेंधमारी, लाखों के सामान लेकर चंपत, जांच में जुटी पुलिस...

Dhanbad Crime : धनबाद में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनमन एवं काली माता कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक करके कई घरों में हाथ साफ किया और लाखों के सामान लेकर चलते बने सोने चांदी के आभूषणों के साथ-साथ कई लाख की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad fire : पार्थ स्टील में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक… 

Dhanbad Crime : घटना के बाद घर पर बिखरा सामान
Dhanbad Crime : घटना के बाद घर पर बिखरा सामान

Dhanbad Crime : पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद

हालांकि सामान लेकर जाते हुए चोरों का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जिसके आधार पर प्रशासन जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी भुक्तभोगियों को तब मिली जब वो सुबह सोकर उठे घटना के विषय में जानकारी देते हुए भुक्तभोगी महिला ने बताया कि पूरा परिवार ऊपर दूसरे तल्ले पर सोता था।

Dhanbad Crime : बक्शे के टूटा ताला
Dhanbad Crime : बक्शे के टूटा ताला

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : रिकॉर्ड रूम के हेड क्लर्क को घूस लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा… 

सुबह के करीब साढ़े चार बजे जब भुक्तभोगी महिला नीचे उतर कर आई तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है तब उसे घटना के विषय में जानकारी हुई चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया उसके अगल-बगल के घर के दरबाजो की कुंदी बाहर से बंद कर दी थी लेकिन एक साथ इतने घरों में चोरी होना कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन की प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

धनबाद से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट—

Share with family and friends: