22Scope News

Dhanbad fire : पार्थ स्टील में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक... - 22Scope News

Dhanbad fire : पार्थ स्टील में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक…

Dhanbad fire : पार्थ स्टील में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक...

Dhanbad fire : धनबाद के गोविंदपुर में आमाघटा में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब अवस्थित पार्थ इस्पात में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में भागदौड़ की स्थिति का माहौल उत्पन्न हो गया। आनन-फानन में मजदूरों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गे गिरफ्तार, तीन कांडो का पर्दाफाश… 

इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। कई सामान जलकर खाक हो चुके थे।

Dhanbad fire : फैक्ट्री में धधकती आग
Dhanbad fire : फैक्ट्री में धधकती आग

ये भी पढ़ें-Dhanbad Breaking : रिकॉर्ड रूम के हेड क्लर्क को घूस लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा… 

Dhanbad fire : ट्रांसफार्मर से अचानक भड़का आग

वही कार्यरत मजदूरों का कहना है कि काम करने के दौरान ट्रांसफार्मर से अचानक धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर में भयंकर आग की लपटे उठने लगी। आग लगने से वह आग़ फैक्ट्री में भी फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान धू धू कर जलने लगी। हालांकि इस आगलगी की घटना में कितना का नुकसान हुआ है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट–

Share with family and friends: