धनबाद पुलिस ने चीन से जुड़े 9 साइबर अपराधियों को पकड़ा। इनके मोबाइल में ठगी के 99 पन्नों के ट्रांजेक्शन स्क्रीनशॉट मिले। सभी आरोपी जेल भेजे गए।
Dhanbad Cyber Crime: धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चीन से संचालित ठगी नेटवर्क से जुड़े 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये ठग भारत में लोगों के मोबाइल फोन को एपीके (APK) फाइल के जरिये हैक कर चीनी कंपनियों के सर्वर पर उनका डेटा ट्रांसमिट करते थे।
एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बैंकमोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने शहर के एक होटल में छापेमारी की। वहां कमरा नंबर 306 से नौ युवकों को गिरफ्तार किया गया, जो सभी साइबर ठग निकले।
Key Highlights:
धनबाद पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों को होटल से दबोचा।
अपराधियों के तार चीन की ठगी कंपनियों से जुड़े मिले।
मोबाइल से 99 पन्नों का ठगी ट्रांजेक्शन स्क्रीनशॉट बरामद।
23 एटीएम कार्ड, 17 मोबाइल, लैपटॉप और ₹5.80 लाख जब्त।
आरोपी व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए @superpay, @dragonpay जैसे ऐप से ठगी करते थे।
सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।
Dhanbad Cyber Crime: पुलिस ने बरामद किए ये सामान:
23 एटीएम कार्ड
17 मोबाइल फोन
1 लैपटॉप और एक iPad
₹5.80 लाख नकद
ठगी के ट्रांजेक्शन से जुड़े 99 पन्नों के स्क्रीनशॉट
ठगी में प्रयुक्त SUV वाहन
पुलिस जांच में सामने आया कि ये सभी आरोपी व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को @superpay, @moonpay, @dragonpay और @acpay जैसे ऐप पर निवेश, गेमिंग और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर झांसा देते थे।
Dhanbad Cyber Crime: ऐसे करते थे ठगी का खेल:
ये आरोपी पहले पीड़ितों को एपीके फाइल डाउनलोड कराते थे। इस फाइल के जरिए उनके मोबाइल फोन से बैंक डिटेल, ओटीपी और पर्सनल डेटा सीधे चीन के सर्वर तक पहुंच जाता था। इसके बाद ये ठग ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर, फिर भारतीय मुद्रा (INR) में अपने डमी बैंक खातों में ट्रांसफर करते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सभी आरोपियों ने अलग-अलग बैंकों में फर्जी खातों (dummy accounts) का नेटवर्क बना रखा था।
Dhanbad Cyber Crime: गिरफ्तार आरोपी:
विशाल सिंह – पाथरडीह, धनबाद
राहुल रॉय – लोको बाजार, सुदामडीह
सुमित – सुदामडीह
अर्नव रॉय – लिलुवा, हावड़ा
रिजवान खान – चास, बोकारो
विशाल कुमार – नोनियापट्टी, सुदामडीह
आसिफ – चास, बोकारो
मोबस्सिर आलम – कमरमखदुमी रोड
राजकुमार सिंह – चास
एसएसपी प्रभात कुमार ने मीडिया को बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। धनबाद पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के विदेशी कनेक्शन और डिजिटल पेमेंट चैनल की जांच कर रही है।
Highlights