22Scope News

Dhanbad: जिला प्रशासन ने गुलाब फूल देकर पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ - 22Scope News

Dhanbad: जिला प्रशासन ने गुलाब फूल देकर पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

Dhanbad

Dhanbad: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों की जानकारी व पालन करने के लिए जिला प्रशासन हर दिन जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इस कड़ी में आज धनबाद के सिटी सेंटर के पास जागरूकता अभियान चलाकर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को गुलाब फूल भेंट किया तथा माला पहनाकर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया।

अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ट्रैफिक डीएसपी ने किया। करीब 1 घंटे तक चलाए गए अभियान में कई लोग नियम के प्रति जागरूक दिखे तो कई नियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए। उलंघन करने वालों से अपील की गई कि नियमों का पालन जरूर करें।

Dhanbad: नियम के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरविंद सिंह और जिला परिवहन पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के बाद आगे नियमों की अनदेखी पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: