Dhanbad Exam Protest: Vinod Bihari Mahto Death Anniversary पर AJSU Students Union का विरोध, Exam Postponed

धनबाद में Vinod Bihari Mahto की पुण्यतिथि पर परीक्षा के खिलाफ AJSU छात्र संघ ने विरोध किया। Student Protest के बाद परीक्षा को Exam Postponed किया गया।


Dhanbad Exam Protest: धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में 18 दिसंबर को Vinod Bihari Mahto की पुण्यतिथि के अवसर पर परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्णय को लेकर आजसू छात्र संघ ने तीव्र विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले को असंवेदनशील, छात्र विरोधी और सामाजिक भावनाओं की अनदेखी करने वाला कदम बताया। Student Protest के दौरान परीक्षा तिथि रद्द करने की मांग को लेकर विवि परिसर में नारेबाजी की गई।

Dhanbad Exam Protest:

छात्र नेताओं का कहना था कि एक ओर सभी महाविद्यालयों को बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि मनाने के निर्देश दिए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर उसी दिन परीक्षा घोषित कर दी गई, जबकि उस दिन धारा 163 BNS भी लागू रहती है। छात्र संघ ने इसे महापुरुष की पुण्यतिथि के आयोजन का अपमान बताया और चेतावनी दी कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


  • 18 दिसंबर को परीक्षा कराने के निर्णय का AJSU छात्र संघ ने विरोध किया

  • Vinod Bihari Mahto की पुण्यतिथि पर परीक्षा को असंवेदनशील बताया

  • विवि परिसर में Student Protest और नारेबाजी

  • विरोध के बाद Exam Postponed करने का फैसला

  • धारा 163 BNS लागू होने के बावजूद परीक्षा घोषित करने पर सवाल


Dhanbad Exam Protest:

लगातार विरोध और दबाव के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को Exam Postponed करने का निर्णय लिया। प्रदर्शन के दौरान आजसू छात्र संघ के युवा प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो, प्रदेश महासचिव विशाल महतो, जिला अध्यक्ष विकाश कुमार, जिला महासचिव नितेश महतो सहित बड़ी संख्या में छात्र नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। छात्र संघ ने स्पष्ट किया कि आगे भी छात्रहित से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img