Dhanbad: जिले में हुई भारी बारिश ने FCI की लापरवाही को उजागर कर दिया है। बरमसिया स्थित FCI (भारतीय खाद्य निगम) के गोदाम के पास रेलवे यार्ड में खुले आसमान के नीचे रखी गई चावल की हजारों बोरियां भीग गईं। प्लास्टिक कवर कमी के अभाव में सैंकड़ों बोरी चावल भीगने से बड़ा नुकसान होने की संभावना और चावल को गुणवत्ता खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
Dhanbad: मौसम विभाग ने जारी किया था बारिश का अलर्ट
बताया जा रहा है कि झारखंड में मौसम विभाग ने पहले से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके बाद भी FCI प्रबंधक ने चावल रखने की कोई व्यवस्था नहीं की। इसके कारण आज शाम में हुई भारी बारिश से हजारों बोरी चावल भीग गया। FCI के माध्यम से यह चावल गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है। यही चावल आंगनवाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों के मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को परोसा जाता है।
Dhanbad: FCI की बड़ी लापरवाही
ऐसे में बारिश के कारण चावल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लापरवाही गरीबों और बच्चों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। इसे लेकर जब FCI के प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights
















