Dhanbad : लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना आठ नंबर में तेज बारिश के दौरान बीसीसीएल के एक खाली और जर्जर आवास के अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों और पुलिस-प्रशासन की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया और सभी को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से जख्मी मामा-भांजी समेत तीन लोगों को तत्काल झरिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
Dhanbad : बीसीसीएल व आउटसोर्सिग प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप
गंभीर हालत देख वहां से तीनों को एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। इस दौरान रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान लोदना चार नंबर निवासी करमू पासवान का 10 वर्षीय बेटा चिराग पासवान, लोदना आठ नंबर निवासी गोपाल मिस्री और उनकी 10 वर्षीय भांजी सुषमा कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार,एकीकृत जयरामपुर में संचालित सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना से सटी लोदना आठ नंबर बसती है।परियोजना के विस्तारीकरण व भागा जयरामपुर मार्ग के डायवर्सन के लिए लोदना आठ नंबर बस्ती के 80 परिवारों को प्रबंधन ने धनबाद कुसुम बिहार व करमाटांग में आवास दिया, लोग चले भी गए। बावजूद प्रबंधन ने खाली व जर्जर आवास नहीं गिराए, इसी कारण घटना हुई। इसके लिए बीसीसीएल व आउटसोर्सिग प्रबंधन ही जिम्मेदार हैं।
Dhanbad : मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी
आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग संचालक व प्रबंधन मनमानी व तानाशाही रवैया अपनाए हैं। मनमर्जी से आवास खाली करा रहे हैं। लोदना आठ नंबर तो कटिंग एरिया में नहीं है। लोग विरोध करते हैं तो पुलिस-प्रशासन भी धमकाता है। झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जाती है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया गया कि ईंट व करकट निकालने के एवज में कंपनी के कुछ लोग रकम भी लेते हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम झरिया सीओ मनोज कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। सिंदरी डीएसपी ने कहा कि जांच चल रही है दोषी जो भी हो उस पर कार्रवाई की जायेगी।
Dhanbad : पीड़ित परिवारों की हर संभव करेंगे मदद : रागिनी सिंह
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने इस घटना पर गहरा दुख प्रगट करते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में वह मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी हैं। वह पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करेंगी। घायलों की जहां भी इलाज की जरूरत होगी, इलाज कराया जाएगा। रागिनी सिंह ने एसएनएमएमसीएच जाकर वहां भर्ती घायलों की सुध ली।
Highlights




































