Dhanbad : छात्राओं के शर्ट उतरवाए और भेज दिया घर, स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप, जांच में जुटी टीम…

Dhanbad : धनबाद के झरिया में डिगवाडीह स्थित कार्मल स्कूल के दसवीं की छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावको ने आज समाहरणालय में उपायुक्त से मिलकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत की है। आरोप है कि प्रिंसपल के द्वारा छात्राओं का शर्ट उतरवाया गया और ब्लेजर में ही घर भेजा गया।

ये सजा इसलिए दी गई क्योंकि छात्राएं अपने क्लास में पेन डे मना रहे थे। छात्राएं एक दूसरे के शर्ट पर लिख रही थी। उपायुक्त से मिलने पहुंचे अभिभावको ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना 9 जनवरी की है।पेन डे मनाने पर इस तरह की सजा देना काफी गंभीर है, ऐसे में छात्रा कोई खतरनाक कदम उठा सकते थे। छात्र काफी मानसिक तनाव में हैं अभिभावक विद्यालय पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Dhanbad : मामले में जांच टीम का गठन किया गया

वही उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच टीम का गठन किया है। जाँच टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी और लोकल थाना के थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जाँच टीम सभी आरोपों की गहनता से जाँच करेगी और आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय प्रबंधन पर FIR भी दर्ज की जा सकती है।

Dhanbad : जांच के लिए पहुंची टीम
Dhanbad : जांच के लिए पहुंची टीम

इस मामले में झरिया विधायक रागिनी सिंह भी उपायुक्त से मिलीं और घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वही जांच के आदेश के बाद एसडीम में टीम कार्मेल स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। टीम छात्र और शिक्षक से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है।

धनबाद झरिया से सचिन सिंह की रिपोर्ट—

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img