Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

Dhanbad : राज्यपाल करेंगे तीन हॉल पैक मशीन का उद्घाटन, कुसुंडा एरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा

धनबाद : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस आज से दो दिवसीय दौरे पर सड़क मार्ग से दोपहर बाद धनबाद पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में थोड़ी देर ठहरने के बाद झरिया में बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग जाएंगे. जहां वी पॉइंट से कोयले के उत्पादन को देखेंगे. कोयला उत्पादन देखने के लिए जीरो सिम भी जा सकते हैं.

आउटसोर्सिंग स्थल पर राज्यपाल लगभग 2 घंटा रहेंगे. इस दौरान 3 भारी वाहन का उद्घाटन भी करेंगे. जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ है. जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियों को कल अंतिम रूप दिया गया और कारकेड का मॉक ड्रिल भी हुआ.

वहीं राज्यपाल रमेश बैस के धनबाद दौरे को लेकर धनबाद में कडी सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम किया गया है. डॉग स्कॉयड एवं मेटल डिटेक्टर से सर्किट हाउस के विभिन्न कमरों की जांच की गई. डीएसपी हेड क्वार्टर 2 की देख रेख में जांच की गई. बता दें कि राज्यपाल रमेश बैस को धनबाद सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी.

Dhanbad : राज्यपाल करेंगे तीन हॉल पैक मशीन का उद्घाटन, कुसुंडा एरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा

15 दिनों के अंदर राज्यपाल का यह दूसरा धनबाद दौरा है. बीसीसीएल और आउट सोर्सिंग प्रबंधन भी जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से सिटी एसपी, एसडीएम, ट्रैफिक डीएसपी, सिंदरी डीएसपी तैयारी का जायजा लेने पहुंचे.

राज्यपाल रमेश बैस रांची से सड़क मार्ग से धनबाद आएंगे. एक बजे धनबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे और 2ः30 बजे आउट सोर्सिंग स्थल पहुंचेंगे, जहां 2 घंटे रुकेंगे फिर वापस सर्किट हाउस जाएंगे. इसके बाद धनबाद क्लब में निजी प्रोग्राम में भाग लेंगे और रात में धनबाद के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. सुबह 11 बजे रांची लौट जाएंगे.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

राज्यपाल का एचईसी दौरा, आधुनिक एलपीजी हिट फर्नेस का करेंगे उद्घाटन

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe