Dhanbad : गोविंदपुर-टुंडी मार्ग पर ट्रेलर और ट्रक में टक्कर, ट्रक के उड़े चिथड़े…

Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी मार्ग पर स्थित सुंदर पहाड़ी के पास भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत हुई है। घटना में एक ट्रक चालक केबिन में घंटों फंसा रहा। घटना के बाद घायल चालक को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।

ये भी पढ़ें- Anuj Kanaujia Encounter : सरेंडर करो अंदर से गोली चली ढांय-ढांय, ऐसे मारा गया कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया… 

Dhanbad : दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे
Dhanbad : दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे

मिली जानकारी के अनुसार, सीमेंट लदा ट्रक सिंदरी से टुंडी की ओर जा रहा था। इसी दौरान टुंडी की ओर से आ रहा एक ट्रेलर गोविंदपुर बाजार की ओर जा रहा था। सुंदर पहाड़ी के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर सीमेंट लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के कारण ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह से फंस गया जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया।

Dhanbad : ट्रक चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया
Dhanbad : ट्रक चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया

ये भी पढ़ें- Khunti : मौत का रिमिक्स फॉल! नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाईयों की मौत… 

Dhanbad : ट्रक चालक की स्थति गंभीर

स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर घायल चालक को बाहर निकालने के लिए घंटो प्रयास किया। घंटों की मेहनत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला गया। चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत इलाज के लिए SNMMCH भेज दिया गया। अस्पताल में इलाज के बाद ट्रक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उसकी हालत पर नज़र रखे हुए हैं।

तचबूगहूब 22Scope News

ये भी पढ़ें- Dumka : बासुकीनाथ बस स्टैंड में भड़का आग का शोला, कई बसे जलकर खाक… 

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे गोविंदपुर थाने के ASI दिनेश प्रसाद मेहता ने ट्रैफिक जाम को मुक्त कराने के लिए प्रयास किए और पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के कारण टुंडी मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क की सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताई हैं।

अनिल पांडे की रिपोर्ट–

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img