खेत में बैल घुसने को लेकर हुआ था विवाद
धनबाद : पति-पत्नी की हत्या- जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है.
पूर्वी टुंडी के फूलपहाडी गांव में पति पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गयी.
सुकोल मरांडी जिसकी उम्र लगभग 58 वर्ष एवं उसकी पत्नी दखन मरांडी की उम्र
लगभग 55 वर्ष बताया जा रहा है. शव उसके घर के बरामदे से मिला.
दोनों का शव उसके पुत्र सुकलाल मरांडी ने देखा. जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई.
शव को देखने से ही हत्या का मामला प्रतित हो रहा था. आनन फानन में घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी. थोड़ी देर पहले स्थानीय विधायक मथुरा महतो भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढाढंस बढ़ाया.
धारदार हथियार से दोनों के सिर को बेरहमी से काटा
घटना के संबंध में बता दें कि दोनों के सिर को बेरहमी से किसी धारदार हथियार से काट दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार से वे लोग सुअर का शिकार करते हैं, उसी अंदाज में दोनों की हत्या की गई है. मृतक के पुत्र सुकलाल मरांडी ने गांव के ही अमीन मरांडी पर शक जताया है. क्योंकि उसके साथ विवाद हो चुका है.
पति-पत्नी की हत्या: तीन लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
घटना के एक दिन पूर्व भी उसके पिता का बैल अमीन के बाड़ी में घुसने को लेकर विवाद हो चुका था और सुबह दोनों का शव पाया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस निरीक्षक सुधीर प्रसाद, सब इंस्पेक्टर लिखन हेम्ब्रम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. घटना से संबंधित पूछताछ के लिए तीन लोगों अमीन मरांडी, उसकी पत्नी मंगोली मरांडी एवं उसके छोटे पुत्र अनील मरांडी उर्फ गुड्डू को पकड़ कर थाने ले जाया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. विधायक ने परिजनों ढाढं़स बढ़ाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल