Dhanbad: फूड सेफ्टी विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। छापेमारी कर मेमको मोड स्थित कार्निवल हुक्का बार रेस्टोरेंट को सील किया गया है। फूड सेफ्टी अधिकारी डॉक्टर राजा कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध रूप से हुक्का बार रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है, जब छापेमारी के लिए पहुंचे तो हुक्का बार में कुछ लोग चिलम का सेवन कर रहे थे।
Dhanbad: दो साल पहले लाइसेंस खत्म हो चुका था
जांच करने पर पाया गया कि 2 साल पूर्व ही इसके लाइसेंस की डेट खत्म हो गई थी, जिसे रिन्यूअल नहीं किया गया था। बताया जा रहा है कि, कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट मैनेजर के द्वारा फूड सेफ्टी अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया एवं मोबाइल छीना गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने पर कार्निवल हुक्का बार रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। इसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights