Dhanbad: जिला के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल मुग्मा एरिया अंतर्गत राजा कोलियरी स्थित निरसा ओसीपी में एक बार फिर अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने की घटना समाने आई है। घटना में एक मजदूर की मौत व तीन मजदूर घायल हुए हैं।
Dhanbad: चाल धंसने से एक मजदूर की मौत
मृतक की पहचान बिरसिंहपुर के डांगा पाड़ा के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले गए तथा मृत युवक को काफी मशक्कत के बाद पोकलेन मशीन एवं ग्रामीणों की सहायता से अवैध मुहाने से निकाला गया।
Dhanbad: अवैध खनन पर नहीं लग रही रोक
घटना के बारे में निरसा मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी तीन ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें स्थानीय युवकों की जान गई है। लेकिन कोलियरी प्रबंधन या निरसा प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights