Monday, September 8, 2025

Related Posts

Dhanbad : हत्यारा पति! पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

Dhanbad : सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह पांडे बस्ती गुलगुलिया पट्टी में सोमवार की अहले सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। उमेश गुलगुलिया नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सोनिया देवी की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Dhanbad : आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में

मामले की जानकारी मृतका के परिजनों ने सुबह थाने को दी। सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति उमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

वही आरोपी पति उमेश ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे वह काम से घर लौटा था, लेकिन पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी। करीब दस बजे जब पत्नी लौटी तो उसने गुस्से में लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों खाना खाकर सो गए। उमेश करीब तीन बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि पत्नी मृत अवस्था में पड़ी हुई है।

Dhanbad : अक्सर शराब के नशे में मारपीट करता था आरोपी-परिजनो का आरोप

वहीं मृतका के परिजनों ने उमेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उमेश अक्सर शराब के नशे में सोनिया के साथ मारपीट करता था। बीती रात भी उसने बर्बरता से पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने मांग की है कि आरोपी पति को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

इस संबंध में सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि गुलगुलिया पट्टी से महिला की मौत की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe