Dhanbad Kusunda Gas Leak: BCCL गेस्ट हाउस ड्रिलिंग में मीथेन गैस की पुष्टि हुई

BCCL Kusunda क्षेत्र में ड्रिलिंग के दौरान methane gas की मौजूदगी सामने आई है। वैज्ञानिक टीम गैस की मात्रा की जांच में जुटी है।


Dhanbad Kusunda Gas Leak धनबाद : बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में गैस रिसाव से प्रभावित गेस्ट हाउस परिसर में चल रही ड्रिलिंग के दौरान बुधवार को प्राकृतिक गैस मिथेन की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। ड्रिलिंग के दौरान जमीन के भीतर गैलरी मिलने के साथ ही methane gas के संकेत मिले हैं। हालांकि, गैस की वास्तविक मात्रा कितनी है, इसका आकलन फिलहाल नहीं हो पाया है।

Dhanbad Kusunda Gas Leak:

एयरिया सूत्रों के अनुसार, गेस्ट हाउस परिसर में अब तक करीब 19 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। पहले दिन मंगलवार को लगभग छह मीटर और बुधवार को करीब 13 मीटर तक ड्रिलिंग की गई। मार्किंग किए गए स्थल पर बोरहोल का कार्य बुधवार शाम तक पूरा कर लिया गया। इसी दौरान गैस की मौजूदगी सामने आई।


Key Highlights

• BCCL कुसुंडा एरिया के गेस्ट हाउस परिसर में ड्रिलिंग के दौरान methane gas की पुष्टि

• अब तक 19 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी, जमीन के भीतर गैलरी मिलने की जानकारी

• Methane gas की मात्रा का वैज्ञानिक आकलन जारी

• MECLE की टीम कर रही जांच, गुरुवार से nitrogen flushing शुरू

• कोल इंडिया के नये चेयरमैन बी साईराम का धनबाद दौरा आज


Dhanbad Kusunda Gas Leak:

मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MECLE) की वैज्ञानिक टीम गैस की मात्रा और उसके प्रभाव का आकलन करने में जुटी है। इससे पहले methane gas की संभावनाओं को लेकर ओएनजीसी की टीम भी क्षेत्र का दौरा कर चुकी है।

वैज्ञानिकों के अनुसार, गुरुवार से गैलरी में पाइप केसिंग डालकर nitrogen flushing की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह पूरा कार्य विशेषज्ञों की निगरानी में किया जा रहा है, ताकि किसी तरह का जोखिम न हो।

Dhanbad Kusunda Gas Leak:

इस बीच, कोल इंडिया के नये चेयरमैन बी साईराम गुरुवार को धनबाद पहुंच रहे हैं। चेयरमैन बनने के बाद यह उनका पहला धनबाद दौरा बताया जा रहा है, जिसे कुसुंडा क्षेत्र में चल रहे कार्यों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img