Dhanbad Loksabha : ढुल्लू महतो ने भारी बढ़त लेने के बाद रंगदारों को दे दी ये चेतावनी…

Dhanbad Loksabha

Dhanbad – धनबाद लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के भारी बढ़त लेने के बाद वहां की जनता में जश्न का माहौल है। ढुल्लू महतो फिलहाल 242370 वोट से आगे चल रहे हैं। जिसके बाद अब उनकी जीत पक्की मानी जा रही है।

बढ़त लेने के बाद ढुल्लू महतो ने कहा कि हमारा सर्टिफेट हमारी जनता है। ढुल्लू महतो ने कहा कि दिन रात जो मैने जनता का जो सेवा किया है उसी का ये जनता है। जिस तरीके से यहां की जनता ने एक गरीब और मजदूर के बेटे को यहां तक पहुंचाया है उसका ये मजदूर बेटा हमेशा ऋणि रुहंगा।

धनबाद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है

इस क्षेत्र से जीतने के बाद इस क्षेत्र को विकास की राहों पर आगे बढ़ाएंगे। आगे धनबाद में बढ़ रहे क्राइम पर उन्होंने कहा कि धनबाद जैसे शांतिप्रिय जगह पर हत्यारो, रंगदारो और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

जनता यानि की भगवान है और जो मेरी जनता या मेरी भगवान को चोट पहुंचाएगा उसको मैं कभी बर्दास्त नहीं करुंगा।

क्षेत्र में कई संगठनों द्वारा आपकी छवि खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मेरी जनता ने मुझे सर्टिफिकेट दे दिया तो किसी के कुछ भी बोलने से मैं रुकने वाला नहीं हूं। और जिनकी छवि खुद खराब है वो मेरी छवि खराब करेंगे ही।

 

 

Share with family and friends: