Dhanbad News: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी आज धनबाद में अटल स्मृति सम्मेलन में शामिल हुईं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा पक्ष हो या विपक्ष हर कोई अटल बिहारी वाजपेयी को याद करता है. उनका व्यक्तित्व ऐसी त्रिवेणी थी जिसमे राजनीतिक ईमानदारी, साहित्य की संवेदनशीलता और राष्ट्रवाद की भावना का अद्भुत संगम दिखाई देता है.
अटल स्मृति दिवस में शामिल हुई बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में धनबाद के जगजीवन नगर में आयोजित अटल स्मृति दिवस सह सुशासन दिवस सम्मेलन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई. यह सम्मेलन अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, राष्ट्रसेवा तथा सुशासन के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित रहा.
अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड अलग प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. पक्ष हो विपक्ष अटल बिहारी वाजपेयी सभी में लोकप्रिय थे. उन्होंने भाजपा का नेतृत्व किया और यह पार्टी एक वट वृक्ष की तरह आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आज उनके संकल्पो को आगे बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
Sariya News: भाजपा ने एसडीएम के खिलाफ निकाला आक्रोश पूर्ण लाठी मार्च, जानें क्या है पूरा मामला
वर्किंग वुमन हॉस्टल की योजना चला रही केंद्र सरकार :
मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. मुद्रा योजना से जोड़कर महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है. कामकाजी महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने 5 हजार करोड़ के बजट से झारखण्ड समेत विभिन्न प्रदेशों में वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाने का निर्णय लिया है और इसमें कार्य हो भी रहे हैं.
झारखण्ड में भी ऐसे 7 हॉस्टल स्वीकृत किये गए हैं. इसका उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है. इसके अलावे केंद्र सरकार महिलाओं के लिए वन-स्टॉप सेंटर की योजना शुरू की है जिसका उद्देश्य वैसी महिला जो कि घरेलू हिंसा, गलत व्यवहार, पारिवारिक झगड़े, शोषण और कानूनी मुश्किलों जैसे मामलों में परेशान हैं. इस सेंटर में रहकर अपने परेशानियों का निवारण कर पाएंगी.
Highlights

