Dhanbad News: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में हुई सुनीता देवी की हत्या मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. दो लाख रुपए को दो करोड़ बनाने के लालच में की गई इस निर्मम हत्या के तीनों दोषियों आनंद महतो, राजेश नापित और छोटू महतो को कुमार मनीष की अदालत ने आजीवन कारावास और 20 -20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. वहीं इस हत्या की साजिश में मृतका का पति कृष्ण कुमार अब तक फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Dhanbad News: 29 जून 2021 को हुई थी हत्या
29 जून 2021 को कुर्मीडीह स्थित मां तारा रेस्टोरेंट में कालूबथान संग्रामडीह निवासी स्टेशन मास्टर कृष्ण कुमार की पत्नी सुनीता देवी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. वहीं आरोपियों ने सबूत छुपाने के इरादे से शव को होटल के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका की बेटी रेस्टोरेंट पहुंची और वहां पड़े चप्पल और दुपट्टा को पहचान लिया.
बेटी की जानकारी पर पुलिस ने रेस्टोरेंट के सेप्टिक टैंक की तलाशी ली, जहां से सुनीता देवी का शव बरामद किया गया. आरोपी ने सुनीता को दो लाख रुपए को दो करोड़ बनाने का झांसा देकर रेस्टोरेंट ले गए थे।रेस्टोरेंट पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसकी हत्या कर दी गई. पति कृष्णा कुमार मां-बेटी को वहां छोड़कर चला गया था वही अदालत के फैसले के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.
DHANBAD NEWS: धनबाद में एक बार फिर ED की एंट्री, कोयला कारोबारी के कई ठिकानों पर कर रही है छापेमारी
Highlights

