Dhanbad News: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित फल मंडी के समीप कचरे के ढेर में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटे इतनी तेजी से फैल गयी कि सारा कचरा जलकर राख हो गया. समय रहते दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई. व्यापारियों की माने तो, फल व्यापारियों की लापरवाही के वजह से हर साल इस तरह की घटना घटती है. गनीमत रही कि समय रहते दमकल विभाग के लोगों ने आग पर काबू पा लिया.
Dhanbad News: बड़ा हादसा टला
मिली जानकारी के अनुसार, जिस जगह पर आग लगी है ठीक उसके सामने ही तेल के कई गोदाम भी है. हालांकि मामले में दुकानदारों की माने तो, बाजार समिति में जो कार्यरत मोटीया मजदूर है, उनके लापरवाही की वजह से ही आग लगती है. जब वह लोग सुबह शौच के लिए जाते हैं तो, जलता हुआ सिगरेट और बीड़ी भी फेंक देते हैं. जिसके वजह से ही आग लग जाती है. इसको लेकर फल व्यापारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
Highlights

