Dhanbad News: 17 घंटे ईडी की रेड झेलने के बाद सामने आया एलबी सिंह का बयान, कहा- ‘मेरे घर से…’

Dhanbad News: शुक्रवार को लगभग 17 घंटे तक ईडी की रेड झेलने के बाद शनिवार को एलबी सिंह गरीबों में साड़ी बांटने निकलें. इस दौरान उन्होंने ईडी रेड से जुड़ी सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2017 में कोल स्टॉक से जुड़े मामले में ईडी उनसे पूछताछ करने पहुंची थी. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा कोई भी गड़बड़ी नही की गई है. वर्ष 2017 में कोल स्टॉक से जुड़े मामले में ईडी उनसे पूछताछ करने पहुंची थी, जिसमे हमारे द्वारा पूरा सहयोग किया गया. उन्होंने कहा कि जो भी चीजें ईडी द्वारा उनके घर से जब्त किया गया है उसका पंचनामा उन्हें दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें चलाई जा रही है, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि ईडी द्वारा मेरे घर से कोई भी चीज जब्त नही की गई है.

Dhanbad News: ईडी से पहले पड़ चुकी है सीबीआई की रेड

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले भी एलबी सिंह के घर पर सीबीआई की रेड पड़ चुकी है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘उस वक्त हमारा बचपना था, हो गया, लेकिन उस मामले में हमे क्लीनचिट मिल चुकी है, अब हमारे ऊपर कोई भी जांच बाकी नही है.’ इसके साथ ही उन्होंने ईडी को दो घंटो तक घर के बाहर इंतजार कराने और कुत्ता छोड़ने के मामले को गलत बताते हुए कहा कि उस दिन उनकी तबियत खराब थी जिस वजह से घर का मेन गेट देरी से खुला, और जहां तक कुत्ता छोड़ने की बात है तो वह छोटे बच्चे हैं, वह तो बस घर मे घूम रहे थे, उसे बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है.

PM Modi ने G-20 में रखे ये प्रस्ताव, कहा- ‘अब तक ग्रोथ…’

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img