Dhanbad News: धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर लगातार सातवें दिन झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ जिला इकाई ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. संघ के सदस्यों ने JSLPS के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के हित में 6 सूत्री मांगों को रखा. संघ के सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेश अनुसार सभी राज्यों को 2024 के अंत तक NMMU पॉलिसी लागू करना था, जो अब तक नहीं हुआ है.
इसे अति शीघ्र लागू की जाए, ताकि इस महंगाई के दौर में सभी कर्मचारियों को कुछ आर्थिक सहयोग मिल सके. साथ ही JSLPS को सोसाइटी एक्ट से खत्म करते हुए कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए. जिससे उन्हें राज्य कर्मियों की भांति अन्य सुविधाएं मिल सकें, जिससे कर्मचारियों का जीवन स्तर बेहतर हो सके.
बिहार में जीत के बाद दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, Amit Shah से की मुलाकात
Dhanbad News: इन मांगों को लेकर सरकार को दिया गया ज्ञापन
संघ के सदस्यों ने कहा कि हमें सरकार को कई सारी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. यही वजह है कि संघ को धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की नींद खोलने का प्रयास किया जा रहा है और यदि इससे भी सरकार की नींद नहीं खुली तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
धनबाद से सोम की खबर..
Highlights
