Dhanbad News: एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने किया व्यापक गश्त, डीएसपी सीसीआर ने किया नेतृत्व

Dhanbad News: धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर धनबाद शहर के विभिन्न व्यस्त एवं संवेदनशील इलाकों में सिटी हॉक्स की टीम द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर सुमित कुमार ने किया. इस दौरान पुलिस ने शहर में सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया कि कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने अपराध पर अंकुश लगाने और लोगों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि धनबाद पुलिस लगातार सतर्क है.

Dhanbad News: स्थानीय नागरिकों से की कानून व्यवस्था बनाए रखने कई अपील

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की. साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में गश्त और निगरानी को और सख्त किया जाएगा ताकि शहर में अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाया जा सके.

Gumla News: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल से सदर अस्पताल में सुधार, सेवाओं में दिख रहे सकारात्मक बदलाव

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img