Dhanbad: उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने राज्य में खुदरा शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक दुकानदार देसी और कंपोजिट शराब की दुकानों के लिए 8 अगस्त से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ई-लॉटरी 22 अगस्त को होगी, जिसका प्रसारण विभागीय वेबसाइट पर किया जाएगा।
Dhanbad: 1 सितंबर से दुकान अलॉट की जाएगी
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग धनबाद भी शराब बंदोबस्ती की प्रक्रिया में जूट गई है। 1 सितंबर से दुकान अलॉट की जाएगी। सहायक आयुक्त रामलीला रवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए पोर्टल पर ही आवेदन के साथ भुगतान लेने की व्यवस्था भी डेविट या क्रेडिट कार्ड, आरटीजीएस या अन्य माध्यमों से की गई है।
Dhanbad: 22 अगस्त को ई-लॉटरी
धनबाद में कुल 130 दुकानों के लिए बंदोबस्ती ऑनलाइन माध्यम से होगी। आवेदन जमा होने के बाद 22 अगस्त को ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की व्यवस्था होगी। इसका परिणाम जिला के एनआईसी पोर्टल पर जारी किया जाएगा।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights