धनबाद: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। इसी कड़ी में धनबाद स्कूल ऑफ़ नर्सिंग (असर्फ़ी हॉस्पिटल) ने एक अनूठी पहल करते हुए उन CRPF जवानों के लिए विशेष रक्षाबंधन समारोह आयोजित किया, जो ड्यूटी के कारण इस दिन अपने घर नहीं जा पाते।

यह कार्यक्रम 154 बटालियन, CRPF कैंप, प्रधानखंता, धनबाद में संपन्न हुआ। छात्राओं और शिक्षिकाओं ने जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर यह संदेश दिया कि देश की हर बेटी और बहन, इन वीर सैनिकों की अपनी है। भावनाओं और सम्मान से भरपूर इस आयोजन में बहनापे की डोर ने जवानों और नागरिकों के रिश्ते को और मजबूत किया।
समारोह का संचालन असर्फ़ी हॉस्पिटल की आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष सिंह, श्रीमती उपयुक्ता एवं श्री राहुल तुरी ने किया। राखी बांधने वालों में शिक्षिकाएं श्रीमती श्रुति गांगुली, श्रीमती दिशानी हज़रा और छात्राएं डॉली कुमारी, शंभवी कुमारी, अंशु कुमारी, काजल कुमारी व सुमिक्षा कुमारी शामिल थीं।\

कार्यक्रम में CRPF के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुनील दत्त त्रिपाठी (कमांडेंट), श्री अभिनव आनंद (सेकेंड-इन-कमांड), श्री अमित कुमार झा (डिप्टी कमांडेंट) एवं श्री भास्कर भट्टाचार्य (डिप्टी कमांडेंट) मौजूद रहे।
धनबाद स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की यह पहल केवल राखी बांधने का आयोजन नहीं, बल्कि भावनाओं, सम्मान और राष्ट्र सेवा के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रेरणादायक उदाहरण है। इसने साबित किया कि हमारे जवानों की कुर्बानियां सिर्फ सरहदों पर ही नहीं, बल्कि हर नागरिक के दिल में अमर हैं।