धनबाद – नहीं मान रहे बालू माफिया : उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। SDM उदय रजक के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर एवं दो 407 वाहन को जब्त किया है। चालक भागने में सफल रहें जबकि सबों पर FIR जिले के पांच अलग अलग थानों में दर्ज कराई गई है।एक दिन पूर्व हीं ग्रामीणों ने अवैध बालू परिवहन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई वाहनों को रोक दिया था।उन्होंने माफियाओं पर जिले के वरीय अधिकारियों के नाम पर उगाही का आरोप भी लगाया था।
नहीं मान रहे बालू माफिया :
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने फोन पर बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने बीती रात से अहले सुबह तक निरसा, गोविंदपुर, मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल), सरायढेला, धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापामारी अभियान चलाया।
छापामारी के क्रम में निरसा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे 2 तथा एमपीएल व गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक-एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। वहीं सरायढेला थाना क्षेत्र तथा धनबाद थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे एक-एक 407 वाहन को जब्त किया गया।
सभी वाहनों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा इन्द्र लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर शामिल थे।
Report : Raj Kumar Jaiswal
Our Youtube Channel : https://youtube.com/22scope
Also Read : और यहां बालू माफिया की दबंगई, पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिए गाड़ी, फिर हुई……..