Dhanbad : SSP ने दिखाई यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी, शहरवासियों से की यह अपील…

Dhanbad : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत 1 जनवरी से ही लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए धनबाद जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नेहरू युवा केंद्र की ओर से रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को SSP धनबाद और ट्रैफिक डीएसपी ने हरी झंडी दिखाई।

रैली में शामिल पीके रॉय कॉलेज और BBMKU के छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का नारा लगाते चल रहे थे। अभियान का उद्देश्य जिले में होने वाले सड़क दुर्घटना के कारण डेथ रेट को कम करना है। सड़कों पर बढ़ती गाड़ियों की संख्या और आए दिन घट रही सड़क हादसों की रोकथाम करने, डेथ रेट कम करने तथा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के मकसद से इस जनवरी महीने को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तौर पर मनाया जा रहा है। जिले लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं।

l6ty 22Scope News

Dhanbad : लोगों का ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना जरुरी है-SSP

SSP ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों का ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना जरुरी है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण कई बार लोगों की जान तक चली जाती है। कई बार घर का कमाऊ व्यक्ति का परिवार से साथ छुट जाता है। जिसका प्रभाव आर्थिक रूप से आश्रित परिवार पर पड़ता है इसलिए लोगों से यह अपील है कि लोग यातायात नियमों का पालन जरूर करें।

नेहरू युवा केंद्र के युवा साथी आगामी 20 जनवरी से 23 जनवरी तक जिले के हर चौक चौराहे पर ट्रैफिक जवानों के साथ मिलकर लोगों को यातायत नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम चलाएगी। केंद्र के जिला यूथ ऑफिसर्स रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि यह देखा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं के शिकार ज्यादातर युवा ही हो रहे हैं इसका मुख्य वजह नशे का सेवन कर वाहन चलाना, तेज ड्राइव करना मुख्य वजह बनता है इसलिए युवा वर्ग को पहले जागरूक करना है।

बहरहाल, इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना जरुरी बताया गया साथ ही शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई। यह जागरूकता अभियान 31 जनवरी तक चलेगी।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img