धनबाद: अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

उपद्रवियों ने कई घरों में की तोड़फोड़, कई वाहनों को भी किया क्षतिग्रस्त

धनबाद : जिले में अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग हुई.

लगभग आधे घंटे तक बमबाजी और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंजता रहा.

इस दौरान उपद्रवियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं.

मामला केंदुआडीह थाने क्षेत्र के बासुदेवपुर यादव बस्ती की है.

22Scope News

दो दिनों से चल रही तनातनी

बासुदेवपुर यादव बस्ती में कोयले के अवैध कारोबार में वर्चस्व कायम करने को लेकर बीती रात दो गुटों में जमकर मारपीट, गोलीबारी एवं बमबाजी की घटना हुई.बताया जाता है कि केंदुआ यादव बस्ती एवं केंदुआ खटाल के लोगों में कोयला चोरी में वर्चस्व कायम करने के लिए दो दिनों से तनातनी चल रही थी.

22Scope News

अवैध कोयला कारोबार को लेकर बम धमाकों से सहमा पूरा इलाका

आधे घंटे तक यादव बस्ती में बम के धमाकों एवं गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा. घटना से पूरा इलाका सहम गया. उपद्रवियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया है. यहां तक कि महिला एवं बच्चों को भी पीटा गया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं. जिसमें कुछ का इलाज धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा है. हालांकि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा, खोखा बरामद

आपको बता दें कि पहले भी कई बार यादव बस्ती, खटाल बस्ती, खटीक बस्ती में वर्चस्व कायम करने के लिए फायरिंग एवं बमबाजी जैसी घटना घट चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पहुंच उपद्रवियों को खदेड़ा एवं घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया. फिलहाल पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. दोनों बस्ती में फिलहाल तनाव का माहौल देखा जा रहा है. पुलिस अभी भी वहां पर कैंप कर रही है.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: