Dhanbad: बाइक चालक के साथ पीछे सवार को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा, नहीं तो कार्रवाई हो सकती है। अब बिना हेलमेट का बाइक में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भी नहीं मिलेगा, इसकी शुरूआत हो चुकी है।
Dhanbad: चौक चौराहों पर जांच अभियान
धनबाद ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने ट्रैफिक पुलिस के साथ खुद चौक चौराहों पर जांच अभियान चलाया। इसमें बिना हेलमेट बाइक चलाने, बाइक में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने, नाबालिग की बाइक चलाने, चारपहिया में ब्लैक फिल्म लगाने, वाहन में नंबर नहीं लिखवाने या मॉडिफाई नंबर लिखवाने पर कार्रवाई की गई।
Dhanbad: नियम के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
50 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया, जबकि मॉडिफाई साइलेंसर बाइक को जब्त भी किया गया है। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि धनबाद जिले में ट्रैफिक सुधार को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज डबल हेलमेट पर कार्रवाई की गई। साथ ही मॉडिफाई साइलेंसर, बिना नंबर वाहन, ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई है, और यह आगे भी जरी रहेगी।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights