धनबाद: जैसे-जैसे 25 मई की तारीख नजदीक आ रही है धनबाद लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार और जुबानी जंग तेज हो गई है। ऐसे में न सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेता बल्कि प्रत्याशी भी एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
रविवार को धनबाद के बेकारबांध में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने एक जनसभा को संबोधित किया इससे पहले वह मौजूद जनसमूह ने ढुल्लु को 51 किलो का फूलों का माला पहनाकर एवं तलवार देकर सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए ढुलू महतो विपक्ष पर जोरदार तरीके से हमला करते दिखे और उन्होंने सीधे तौर पर राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि महागठबंधन के युवराज राहुल गांधी पर दर्ज मुकदमों की गिनती कर ले अगर मुझसे ज्यादा मुकदमे उनको दर्ज नहीं हुई तो मैं चुनाव लड़ना छोड़ दूंगा।
वह यही नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह डाला की राहुल गांधी पर पोक्सो एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है जबकि मेरे ऊपर तो मजदूर हक के लिए आंदोलन करने पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। खुद को राम भक्त बताते हुए कहा कि जो राम की पूजा करते हैं वह राक्षसों से नहीं डरते हैं।