कार्यक्रम में कोपल के ऑर्गेनिक सॉस की धूम
धनबाद : मारवाड़ी महिला समिति हीरक शाखा के द्वारा हीरक की हरियाली का आयोजन किया गया.
इस मौके पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ.
जिसमें दिशा डालमिया सावन क्वीन बनी.
वहीं सावन क्वीन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर सांची गुप्ता और तृतीय सलोनी अग्रवाल रही.
गोविंदपुर स्थित आपणो घर परिसर में गुरुवार को हुए सावन मेले में
महिलाओं ने जमकर मस्ती की और लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद लिया.
मेले में लगाए गए 30 स्टॉल
सावन मैके को खास बनाने के लिए मेले में रोजमर्रा और जरूरत से जुड़ी चीजों के 30 स्टॉल लगाए गए थे. जिसमे किंग्स ऑर्गेनिक कोपल द्वारा निर्मित सॉस, कैचप एवं उसके अन्य उत्पाद की भी जमकर महिलाओं ने खरीदारी की. कार्यक्रम में शामिल अनिता अग्रवाल एवं ज्योति तुलसियान ने आयोजन को सफल एवं मजेदार बताया. उन्होंने कहा कि सावन के मौके पर आज जमकर मस्ती हुई है एवं मेहंदी लगाने में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कई मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. साथ ही उन्होंने किंग्स ऑर्गेनिक के उत्पादों की भी जमकर प्रशंसा की.
कार्यक्रम में ग्रामीण एसपी सहित ये लोग हुए शामिल
मुख्य अतिथि धनबाद की ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन और दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा भी शामिल हुईं. इस मौके पर दोनों अतिथियों ने हाथों में राजस्थानी मेहंदी लगवाई. इससे पूर्व विमला देवी देवरालिया, उर्मिला देवी अग्रवाल, सीता देवी अग्रवाल एवं इंदु तायल ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया. हीरक शाखा की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य स्वावलंबी बनने के लिए प्रयासरत महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल