Dhanbad news: BCCL से अप्रेंटिस आईटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सैकड़ों बेरोजगारों ने
रोजगार की मांग को लेकर एक बार फिर से धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल किया है।
करो या मरो के नारे के साथ आंदोलन शुरू
आज सैकड़ों की संख्या में अप्रेंटिस बेरोजगारों ने BCCL के मुख्य द्वार को जाम कर धरना प्रदर्शन
के साथ-साथ भूख हड़ताल शुरू किया. करो या मरो के नारे के साथ आंदोलन कर रहे बेरोजगारों
का कहना है कि जब तक उन्हें पूर्व के वार्ता के अनुसार नियोजित नहीं कर लिया जाता है उनका
आंदोलन खत्म नहीं होगा।
स्थानीय विधायक और सांसदों के खिलाफ भी बेरोजगारों के मन में बेहद आक्रोश देखने को मिल
रहा है उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।


अप्रेंटिंस संघ के महामंत्री सूरज कुमार ने बताया कि पिछली बार धरना खत्म करते वक्त प्रबंधन ने सभी अप्रेटिंस धारकों को नौकरी देने का आश्वासन दिया था. लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी प्रबंधन की ओर से नौकरी देने की कोई पहल नहीं की गई है।
प्रबंधन ने आश्वाशन के बाद भी नहीं दी नौकरी
बता दें कि पिछली बार जून माह में स्थनीय सांसद पीएन सिंह की मौजूदगी में इनके द्वारा पिछले 54 दिनों से किए जा रहे महाधरना को प्रबंधन ने वार्ता कर समाप्त करवाया था और अगस्त तक सभी को रोजगार देने का वायदा किया था।
ये बेरोजगार अब सरकारी नौकरी नहीं बल्कि आउटसोर्सिंग कंपनियों में ही रोजगार देने की मांग कर रहे हैं लेकिन BCCL प्रबंधन अपने यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अपरेंटिस प्रशिक्षुओं को रोजगार देने में आनाकानी कर रही है, वह भी उस वक्त जब BCCL में मैनपावर की भारी कमी है.
रिपोर्ट: राजकुमार
Also Read :
Highlights