Saturday, September 27, 2025

डीजल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में मची लूट, वीडियो वायरल

Desk. सिंगरौली जिले के जयंत थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रहा डीजल लोडेड टैंकर अचानक मुडवानी डैम के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर डीजल ही डीजल फैल गया, जिसे देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने बाल्टी, डिब्बा, गैलन जैसे बर्तन लेकर डीजल भरना शुरू कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डीजल से भरा टैंकर पलटा

हादसे में टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही जयंत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डीजल लूट रहे ग्रामीणों को हटाया, जिसके बाद यातायात बहाल किया गया। पुलिस का कहना है कि सड़क पर फैले डीजल से आग लगने का खतरा भी बन गया था, जिसे समय रहते रोका गया।

वीडियो में दिखी लूट की तस्वीरें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टी, डिब्बा और गैलन लेकर डीजल भरते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर प्रशासन की लापरवाही को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe