रोहतास : फेसबुक लाइव पर आत्महत्या- फेसबुक लाइव कर युवक दिग्विजय सिंह ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
युवक ने आत्महत्या से पहले फेसबुक लाइव पर अपनी पत्नी और बहन को जिम्मेदार बताया.
उसने कहा कि मेरी पत्नी अपनी बड़ी बहन के बहकावे में आकर गलत काम किया.
और मुझे अपनी मां-पिता से अलग होकर रहने का हमेशा दवाब बनाता था. जो मैं नहीं कर सका.
मृतक युवक ने कहा कि मेरी एक बेटी भी है, जो मेरी मौत के बाद दादी के साथ रहेगी और
मेरी पत्नी माइके जा सकती हैं. युवक ने कहा कि मेरी संपत्ति पर सिर्फ मां का अधिकार रहेगा.
मृतक युवक मुफस्सिल डिहरी थाना क्षेत्र के दहाउर निवासी बताया जा रहा है.
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
फेसबुक लाइव पर आत्महत्या – परिजन शव लेकर फरार
बताया जाता है कि दहाउर निवासी युवक ने फेसबुक लाइव आकर पहलेजा के समीप ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. वहीं रेलवे से मिले मेमो के आधार पर शव को कब्जा करने के लिए रेल पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची, तब तक परिजन शव लेकर फरार हो चुके थे. ऐसे में अब फेसबुक लाइव का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फेसबुक लाइव पर आत्महत्या – मौत से पहले दिया ये बयान
बताया जा रहा है कि मृत युवक 27 वर्षीय दिग्विजय सिंह दहाउर निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र है. शुक्रवार को वह फेसबुक लाइव आकर कहने लगा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. इसके लिए कोई माता-पिता या कोई और नहीं बल्कि पत्नी व पत्नी की बड़ी बहन जिम्मेवार है. जिससे तंग आकर पहलेजा रेलवे गुमटी के समीप आत्महत्या कर रहा है.
फेसबुक लाइव में उसने यह भी कहा है, कि उसकी एकमात्र बेटी है. जो मौत के बाद अपनी दादी के पास रहेगी और सारी संपत्ति युवक की मां के नाम होगी. युवक जब फेसबुक लाइव कर रहा था, तब उसके गांव के एक-दो लोगों ने इस फेसबुक लाइव को देख लिया, और इसकी सूचना रेल पुलिस को दी.
आत्महत्या पर ग्रामीण हैरान
आरपीएफ निरीक्षक रामविलास ने बताया कि मेमो के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी तब तक परिजन शव को लेकर जा चुके थे. बता दें कि फेसबुक लाइव आकर युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर ग्रामीण हैरान हैं. वही घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है.
रिपोर्ट: दीनानाथ