दिलीप ने कुशवाहा और मनन को दी बधाई, कहा- दोनों अनुभवी हैं

दिलीप ने कुशवाहा और मनन को दी बधाई, कहा- दोनों अनुभवी हैं

पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल आज पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता की। मनन मिश्रा और उपेंद्र कुशवाहा का चयन राज्यसभा के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी हमने मुलाकात की है। दोनों बेहद अनुभवी उम्मीदवार हैं। सदन के माध्यम से पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा। मनन मिश्रा बेहद अनुभवी अधिवक्ता हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मनन मिश्र देश के जाने माने अधिवक्ता हैं। इनका प्रोफेशनल कैरियर पटना उच्च न्यायालय से शुरू हुआ और आज सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे है। साथ ही यह बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन के रूप में 2012 से दायित्व निभा रहे हैं। यानी छह बार यह चेयरमैन चुने गए। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बतौर राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में इनका चयन किया और आज यह निर्वाचित भी घोषित कर दिए गए। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मनन मिश्र पार्टी की विचारधारा को सदन में आगे बढ़ाने का काम करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सांसद को भाजपा परिवार की ओर से बधाई दी। भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने दावा करते हुए कहा कि इनके सदन में जाने से पार्टी और मजबूत होगी तथा देश और विदेश के लोग भी देखेंगे कि विद्वान और प्रखर वक्ता भाजपा की ओर से सांसद बनकर आए हैं।

यह भी देखें : 

इस प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद मनन मिश्र ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने देश की सेवा करने का यह अवसर दिया। उन्होंने पार्टी को भरोसा देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अपने वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करूंगा। जो भी जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद और पार्टी कार्यकर्ता के रूप में पार्टी नेताओं द्वारा दी जाएगी उसका निर्वहन करने का बखूबी प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि आपके विश्वास पर खरा उतरूं। उन्होंने कहा कि अब तक जिस तरह अधिवक्ताओं के भरोसे पर अब तक खरा उतरा हूं, मेरा प्रयास रहेगा कि जनता के विश्वास पर भी खरा उतरूं। इस प्रेसवार्ता में शाहाबाद सह क्षेत्रीय प्रभारी अशोक भट्ट, भाजपा के मीडिया सह प्रभारी अमीत प्रकाश ‘बबलु’, सुरज पांडेय, प्रभात मालाकार, सुमित शशांक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामाकांत भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : राज्यसभा से निर्वाचित होने के बाद नीतीश से मिले उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्र

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: