PM को भावुक देख अपनी आंसू को नहीं रोक पाए दिलीप जायसवाल

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी दो सितंबर को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ एवं 105 करोड़ रुपए की राशि का जीविका निधि से ट्रांसफर किया। इस खास समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी जुड़े रहे। इस खास कार्यक्रम को बीजेपी प्रदेश कार्यलय में लोग सुन रहे थे। बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

DIARCH Group 22Scope News

मैं देख रहा हूं कि लाखों बहनें नजर आ रही है – पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं देख रहा हूं कि लाखों बहनें नजर आ रही है। आज मंगलवार के दिन मंगल काम की शुरुआत हो रही है। जीविका निधि साख सहकारिता संघ इससे तमाम गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को आसानी से पैसा मिलेगा। इससे वो जो काम करती है, व्यवसाय करती है उसे आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। खाते में 105 करोड़ की राशि ट्रांसफर किया। मुझे देख कर खुशी है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है। यानी किसी के पास जाने की जरूरत नहीं सब काम फोन से ही हो जाएगा। मैं बिहार की माता और बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस पहल के लिए नीतीश कुमार का और बिहार की एनडीए सरकार का अभिनंदन करता हूं।

यह भी देखें :

4 सितंबर को बिहार बंद रहेगा – दिलीप जायसवाल

वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सुन रहे थे। मां वाले आपत्तिजनक बयान पर पीएम मोदी भावुक हो गए। इस दौरान दिलीप जायसवाल भी पीएम को भावुक देख अपना आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे। दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस मां का अपमान को बिहार की जनता नहीं सहेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद को जवाब देगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह गाली पीएम मोदी को नहीं दिया ब्लकि पूरे देश की मां को गाली देने का काम किया गया है। पूरा बिहार और बिहार के धरती को कलंकित करने का काम किया है। चार सितंबर को बिहार बंद रहेगा। सुबह सात से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। दिलीप जायसवाल ने कहा कि आप लोग से अनुरोध करते हैं कि चार तारीख के बंदी को सफल बनाएं, महिला मोर्चा के द्वारा की बिहार बंदी की जा रही है।

यह भी पढ़े : मां के अपमान से आहत पीएम मोदी, बिहार की जनता से कांग्रेस-आरजेडी से जवाब मांगने की अपील

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img