दिलीप जायसवाल ने कहा- नीतीश ने आज अटल जी की पुण्यतिथि पर दी सच्ची श्रद्धांजलि

दिलीप जायसवाल ने कहा- नीतीश ने आज अटल जी की पुण्यतिथि पर दी सच्ची श्रद्धांजलि

पटना : पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि के बाद पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज बड़ा बयान दिया है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने आज अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजकीय समारोह के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि कार्यक्रम को घोषित किए जाने का जो फैसला लिया है। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के तौर पर मनाये जाने पर कहा कि यह बहुत गर्व और गौरव की बात है और हम बिहार सरकार काअभिनंदन करते हैं।

यह भी पढ़े : नीतीश का बड़ा ऐलान, कहा- अब राजकीय समारोह के रूप में मनायी जाएगी अटल जी की पुण्यतिथि

यह भी देखें :

अविनाश सिंह और विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: