Chandil में दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट, पुलिस तक पहुंचा मामला, फिर…

Chandil में दो समुदाय के बीच चले जमकर लात-घूसे, पुलिस तक पहुंचा मामला, फिर...

Chandil : एक तरफ लोग आजादी का 78 वीं वर्षगांठ मनाने में मशगूल थे तो दूसरी तरफ सरायकेला-खरसांवा के कपाली गांव में दो समुदायों के युवक आपस में मारपीट करने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली गांव का बताया जा रहा है।

Chandil : दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा-थाना प्रभारी

घटना के बारे में जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी ने बताया कि एक छोटी सी बात पर दो समुदायों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के ओर से जमकर लात-घूसे चले हैं। हालांकि विवाद का असली वजह का पता नहीं चल पाया है। आगे उन्होंने कहा कि फिलहाल हालात काबू में है। मामले में दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Share with family and friends: