पटना : बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण में अगर मतदाताओं को दिक्कत होगी तो पक्ष और विपक्ष दोनों साथ है। जरूरत पड़ी तो पक्ष-विपक्ष एक साथ मिलकर चुनाव आयोग से मिलेगा। विपक्ष के द्वारा बिहार बंद पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि जबतक मतदाता को कोई दिक्कत नहीं है तबतक इस तरह का बंद करना हमारी तरफ से यह उचित नहीं है। अपराध पर तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार नीतीश सरकार पर हमले पर उन्होंने कहा कि कानून और पुलिस अपना काम कर रही है।
यह भी पढ़े : पटना में SIR के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा INDIA महागठबंधन, राहुल के नेतृत्व में होगा चक्का जाम
रंजीत कुमार की रिपोर्ट