दिलीप जायसवाल ने कहा- हमारी पार्टी में भेदभाव नहीं, सबके लिए एक अधिकार

दिलीप जायसवाल ने कहा- हमारी पार्टी में भेदभाव नहीं, सबके लिए एक अधिकार

पटना : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल आज अपने कच्छ में पुराने साथियों से मुलाकात की। इसके साथ ही साथ साथियों को हौसला बुलंद किया। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष का पोस्ट मिलना एक सौभाग्य की बात है।हम एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं। आप देखते होंगे कि हमारे गेट पर सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भी किसी को नहीं रोकते हैं। आम हो या खास सभी को एक तरह सम्मान करते हैं।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमलोग विद्यार्थी परिषद से लगातार संघर्ष करते आए हैं। कार्यकर्ताओं को तो खासकर हम सम्मान देते हैं। वह अपनी सारी जिंदगी भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने में झोंक देते हैं। वहीं प्रशांत किशोर की ओर से जो दावा किया कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम शराबबंदी खुलवा देंगे। जिसको लेकर कहा कि अच्छी बात है, पहले तो सरकार बनने दीजिए। वहीं 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारी रणनीति कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है और संगठन को मजबूत करना है। बाकी और नेताओं पर छोड़ दीजिए।

यह भी पढ़े : दिलीप जायसवाल ने कहा- विपक्ष तालाब की राजनीति करता है जबकि BJP सैलाब की राजनीति

यह भी देखें : 

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: