रांचीः वाइल्ड वादी वॉटर पार्क के संचालक शैलेंद्र जायसवाल को झारखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया. शैलेंद्र जायसवाल को एंटरटेनमेंट एंड एम्यूजमेंट के लिए अवार्ड दिया गया. इस सम्मान समारोह का आयोजन वियतनाम में किया गया था. यह सम्मान समारोह राष्ट्रीय स्तर का था. शैलेंद्र जायसवाल ने कहा की मैंने झारखंड में स्टार्टअप शुरू किया था. वह स्टार्टअप वाटर पार्क था. भारत सरकार ने झारखंड में स्टार्टअप की पहली सर्टिफिकेट दी है.