पटना : इंडिगो फ्लाइट संकट को लेकर पटना एयरपोर्ट निदेशक चंद्र प्रताप द्विवेदी ने बड़ी जानकारी दी है। ऑल इंडिया लेवल पर इंडिगो की विमानों में तकनीकी दिक्कतें आई थीं, जिसके चलते उड़ानों पर असर हुआ। 15 दिसंबर तक कुछ विमानों को कैंसल रखा जाएगा, ताकि समस्या का समाधान पूरी तरह किया जा सके। 15 दिसंबर के बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की रोजाना 40 से 50 उड़ानें (आने-जाने वाली) संचालित होती थीं, लेकिन फिलहाल उड़ानों की संख्या कम चल रही है।
यह भी पढ़े : इंडिगो एयरलाइन ने बढाई यात्रियों की परेशानी तो भारतीय रेल बना सहारा, यात्रियों के लिये चलेंगी स्पेशल ट्रेन


