Ayushman Bharat Card बनने के बाद फूले नहीं समाये दिव्यांगजन, मुजफ्फरपुर में कैंप में बनाया गया…

मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार द्वारा लागू आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे राज्य में कैंप लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कैंप में सभी लाभुकों का मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के बाद ख़ुशी जताते हुए एक दिव्यांग संगीता कुमारी ने कहा कि मैं और मेरे पति दोनों ही दिव्यांग हैं, आज आयुष्मान कार्ड बनने के बाद काफी ख़ुशी हो रही है। अब हम आयुष्मान भारत के लिए संबद्ध किसी भी अस्पताल में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद देती हूं।

बता दें कि मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र में रानी लक्ष्मी बाई महिला विकास समिति और पीडब्ल्यूडी संघ के द्वारा मुजफ्फरपुर के रामदयालू में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार, आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक विमला कुमारी, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी अभिमन्यु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में दिव्यांगों को मुख्य धारा में जोड़ने वाले उत्कृष्ट प्रतिनिधियों और सहभागियों को सम्मानित करने के अलावे छूटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

वही आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक विमला कुमारी ने बताया कि दिव्यांगजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभ देने के लिए लगातार शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है साथ ही जन जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मौके पर काफी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे दिव्यांगजन मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

यह भी पढ़ें-   West Champaran: बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, नशामुक्ति को लेकर हुआ नुक्कड़ नाटक

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Ayushman Bharat Card Ayushman Bharat Card Ayushman Bharat Card

Ayushman Bharat Card

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img