अररिया : अररिया के रानीगंज थाना की पुलिस ने खाद व्यापारी दिवाकर कुमार से हथियार का भय दिखाकर लूटे गए 40 हजार रुपए और मोबाइल मामले में पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है। पुलिस ने मामले में दो बदमाशों को वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर गिरफ्तार किया है। लूटकांड के खुलासे को लेकर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा घटना मे शामिल काला बलुआ के 30 वर्षीय आशीष कुमार पिता विद्यानंद पूर्वे और गोपालपुर वार्ड नंबर-13 के रहने वाले 25 वर्षीय चंदन यादव को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 45 सौ रुपए नगद, दो मोटर साइकिल, दो मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड और आधार कार्ड सहित नेपाल और थाईलैंड के करेंसी को बरामद किया। घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं लूट की रकम की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े : नक्सलियों और माफियाओं के खिलाफ Operation Clean
यह भी देखें :
मंटू भगत की रिपोर्ट