आरा : भोजपुर जिला के आरा नवादा थानान्तर्गत छात्रा को गोली लगने वाले कांड का 24 घंटा के अंदर खुलासा हो गया है। घटना में शामिल चार अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुपुपदा सदर आरा के नेतृत्व में पुनि सह थानाध्यक्ष आरा नवादा थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
बता दें कि गठित टीम के द्वारा रेड/छापामारी कर घटना घटित होने के 24 घंट के अंदर उक्त घटना में शामिल कुल चार अभियुक्तों को घटना में कारित अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से पूछताछ की गई। अपने स्वीकारोक्ति बयान में इनलोगों ने उक्त घटना की संलिप्ता स्वीकार की गई।
बता दें कि भोजपुर की पुत्री बीडी पब्लिक स्कूल आरा से प्रतिदिन की भांति पढ़ाई कर अपने सहेली के साथ वापस घर आ रही थी। उसी क्रम में नवादा थाना क्षेत्र के चुड़ी गली में सिमराव लॉज के पास पहुंची थी कि उसी लॉज के पास तीन-चार लड़के खड़े होकर सेल्फी ले रहे थाे। उसी क्रम में लड़के के पास अवस्थित अवैध हथियार जो लोडेड था। सेल्फी लेने के दौरान आपस में हुई खीचातानी के क्रम में फॉयर हो गया और रास्ते में जा रही छात्रा के पेट में जा लगी। गोली लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट


