PM Modi : महाकुंभ की हर तरफ चर्चा…ये एकता का महाकुंभ

डिजिटल डेस्क । PM Modi : महाकुंभ की हर तरफ चर्चा…ये एकता का महाकुंभ। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पास 100 बेड के कैंसर अस्पताल के नींव रखने को आयोजित भूमि पूजन में शामिल होने के दौरान कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया।

PM Modi ने अपने इस संबोधन में महाकुंभ का खुलकर जिक्र करते हुए महाकुंभ की आलोचना करने वालों की भी अपने अंदाज में क्लास लगाई।

PM Modi ने कहा कि – ‘…आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए।

…अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है। …आनेवााले सदियों तक ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ होगा।’

‘…महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जीता दिल’

PM Modi ने इसी क्रम में महाकुंभ को सतत सफल बनाने में तल्लीन व्यवस्था जुड़े से हर वर्ग की तारीफ की। PM Modi ने कहा कि – ‘…लोग सेवा भाव से लगे हुए हैं.। आज सभी स्वच्छता के साथियों को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

…एकता के इस महाकुंभ से आए हुए हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है- एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ। इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं।

…इस एकता के महाकुंभ में हजारों डॉक्टर्स, हजारों स्वयंसेवक स्वतः स्फूर्त भाव से, समर्पित और सेवाभाव से इसमें लगे हुए हैं।

…जो लोग एकता के इस महाकुंभ में जा रहे हैं वो इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। ऐसे ही भारत में कितने ही बड़े-बड़े अस्पताल भी हमारे धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं।’

रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट करते धीरेंद्र शास्त्री महाराज।
रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट करते धीरेंद्र शास्त्री महाराज।

PM Modi – धर्म का माखौल  उड़ाता है नेताओं का एक वर्ग…

PM Modi ने यहीं नहीं रूके। PM Modi ने आगे कहा कि –‘…आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास करता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकत इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती है।

…हिन्दू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। गुलामी का मानसिकता से ये लोग हमारे मंदिरों, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहे हैं।

…ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं को गाली देते हैं। जो धर्म जो संस्कृति स्वभाव से प्रगितशील हैं, उस पर ये कीचड़ उछालते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसको तोड़ना इनका एजेंडा है।

…इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर अस्पताल के निर्माण की ठानी है।

 …हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं।…हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। …हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई।’

रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी
रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

बोले PM Modi – जय जटाशंकर धाम की जय…मोदी आपका सेवक

रविवार को बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरूआत ही PM Modi ने आस्था और भक्ति वाले लय में की। PM Modi ने कहा कि –‘…जय जटाशंकर धाम की जय…। ….बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

…इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमानजी की कृपा है की आस्था का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है।

…साथियों, मोदी आपका सेवक बनकर आपकी सेवा में जुटा है। मैं पिछली बार जब छतरपुर आया था तो यहा पर मैंने हजारों करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

…आपको ध्यान होगा इनमें 45 हजार करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना थी। ये परियोजना न जाने कितने समय से अटकी थी। न जाने कितनी सरकारें आईं और चली गई, लेकिन ये परियोजना लटकी रही। ये काम तब पूरा हुआ जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया।

…मोदी ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा। अगले तीन साल में देश के हर जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर खोले जाएंगे। यहां जांच भी होगी और आराम की सुविधा भी होगी।

…आपके पड़ोस में ही जो जिला अस्पताल और चिकित्सा केंद्र हैं, वहां कैंसर क्लीनिक भी खोले जाएंगे। कैंसर को लेकर सही जानकारी भी बहुत जरूरी है। ये छुआछूत की बीमारी नहीं है।

रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी
रविवार को बागेश्वर धाम में पीएम मोदी

…कैंसर का खतरा बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और तंबाकू से बढ़ता है। इसलिए कैंसर फैलाने वाले इन सब नशे से आपको दूर रहना है और दूसरों को भी दूर रखना है। मैं आशा करता हूं कि अगर हम सावधानी रखेंगे तो बागेश्वर धाम के इस अस्पताल पर बोझ नहीं बनेंगे यानी यहां आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

…दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है। आस्था का केंद्र आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है।

…अभी यहां बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस सेंटर का शिलान्यास किया है। यहां 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। इस कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं। बुंदेलखंड के लोगों को बधाई देता हूं।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img