बोकारो : बोकारो उपायुक्त कार्यालय के सामने विस्थापित अपरेंटिस संघ ने एक दिवसीय धरना दिया. संघ के नेताओं ने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन ने विस्थापितों से वादा किया था कि अपरेंटिस करने के बाद सेल में नौकरी देंगे. 5 सौ से अधिक लोग अपरेंटिस भी कर लिए है लेकिन प्रबंधन नियोजन नहीं कर रहा है. कई बार इस मसले पर आंदोलन भी किया गया लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. नेताओं ने उपायुक्त से नियोजित कराने की मांग की है. नेताओं ने कहा कि जब सेल को जमीन की जरूरत थी तो कई वादे किये गये और जमीन भी अधिग्रहित कर लिया. नेताओं ने कहा कि अब लड़ाई आरपार की होगी. जबतक न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
रिपोर्ट : चुमन कुमार