पलामूः आज जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति की बैठक जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में हुई। इस बैठक में पलामू जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ने छतरपुर में छपी खबर (प्रभात खबर) पर संज्ञान लिया।
गरीब महिलाओं को ठगने वालों की खैर नहीं
खबर के अनुसार अवैध रूप से जो भी माइक्रो फाइनेंस कंपनी गरीबों को लोभ के लिए, लोन देकर कम ब्याज पर और फिर झांसे में लेने के बाद ऊंची ब्याज दर उगाही गरीबों से करने और जबरन घर में उनके कर्मी जा कर मारपीट एवं गाली गलौज एवं गरीब महिलाओं को घर से उठा ले जाने के मामले पर कार्रवाई करने के मामले को बैठक में उठाया।
ये भी देखें- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कितना असरदार बता रहीं कांग्रेसी MLA अम्बा प्रसाद
उन्होंने यह भी मांग किया कि वैसे माइक्रो फाइनेंस कंपनी चिन्हित करें जो आरबीआई के गाइडलाइन के बिना एवं अवैध रूप से कंपनी ऑपरेट करने वालों कंपनियों पर नकेल कसने की बात की। इन कंपनियों में ग्रामीण कोटा, सगुनिया, आरबीएल, भाया, फिजन, वीएसएस, कैस पर, सिंदुरिया जैसे इन कंपनियों शामिल है।
बिना लाइसेंस वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इसके साथ ही जिसका भी लाइसेंस आरबीआई से नहीं है उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को लेकर बैठक में प्रोसिडिंग लाया, ताकि इन कंपनियों से गरीब लोगों को उनका शिकार होने से बचाया जा सके।
साथ ही भारत सरकार के कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम के तहत जितने भी लोग पंचायत में आवेदन इस कार्यक्रम में दे रहे हैं वैसे आवेदन पर तत्काल बैंक कार्य करें इसका भी निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें-स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना युवा वर्ग के लिए(पीएमईजीपी) प्रधान मंत्री शिक्षित सृजन रोजगार लोन मुद्रा लोन केसीसी लोन पर विशेष ध्यान दे और इसका लाभ लोगों को सतप्रतिशत मिले यह भी निर्देश दिया।