रामगढ़: सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के करमा प्रोजेक्ट अंतर्गत सुगिया खदान में शनिवार सुबह लगभग 7 बजे बड़ा हादसा हो गया। अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर कथित तौर पर अवैध खनन कार्य में लगे हुए थे, तभी अचानक चाल धंस गई और चारों मजदूर मलबे में दब गए। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही कुजू थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके की स्थिति का जायजा लेने पहुंच रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा था, जिसकी जानकारी संबंधित विभागों को होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यह हादसा लापरवाही का गंभीर परिणाम माना जा रहा है।
पुलिस का बयान: पुलिस ने पुष्टि की है कि चार शवों को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर: मोहम्मद एहसान मंजर, रामगढ़ से